गुरुवार, 3 सितंबर 2015

आपस की बात

दोस्तों नमस्कार
                             जैसा की हम सभी जानते हैं हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश को एक नई   दिशा की ओर ले जाना चाहते हैं । ऐसा देश जैसा कि मुगल काल के पहले था । सोने की चिडिया वाला भारत देश । लेकिन क्या उनके अकेले ही चाहने भर से ऐसा हो सकता है ? कदापि नही .. इसके लिये हम सभी देशवासियों को भी एक जूट होकर देश के विकास मे भागीदारी निभानी होगी ।
हम कैसे निभा सकते हैं अपनी भागीदारी ?
इसके लिये हमें कुछ ज्यादा करने की आवश्यकता नही है , केवल अपने  विचारो को सुधारने की भर आवश्यकता है । अभी तक हमारे पूर्ववर्ती नेताओं ने  हमें काहिल और लाचारों की श्रेणी मे ही लाकर रखे हुए थे , जिसके कारण हम सभी के दिमाग कुंद होते हुए केवल सरकारी मदद के भरोसे रह गए ।
दोस्तों अब एक नया अवसर आया है कि हम अपने आप को एक उद्यमी के रूप मे स्थापित करते हुए अपने तथा देश की आर्थिक और बौद्धिक क्षमता को बढाने मे अपना योगदान दें ।
                       हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी की योजनाओं को मूर्तरूप देने मे लोगों को आसानी हो इसके लिये मेरा यह ब्लॉग  है, साथ ही वेबसाइट भी जल्द ही लांच हो जाएगी ।  हम लोग एक NGO हैं लेकिन एक सामाजिक बंधनो के साथ बधे हुए समूह भी है । हम लोगों का प्रयास है निःस्वार्थ भाव से जनसेवा करना ।

नोट- हमारा NGO किसी भी तरह की सरकारी अथवा निजी  सहायता से नही चलता है बल्कि हमारे सदस्य आपस म ही पैसे जमा करके अपना कार्य करते हैं । 

हमारे सहयोगी सदस्य एवं मित्रगण 
 श्री सचिन अवस्थी 
श्री अतुल सिंघानिया
श्री सुनील वर्मा
श्री प्रशांत मिश्रा
श्री राजकुमार जैन
श्री विशाल शुक्ला
श्री संजय पारख
श्री प्रह्लाद चंद्राकर
श्री अतुल सिंह
श्री योगेश बंसल
श्री श्रीकांत उपाध्याय

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें